Motorola Bendy Smartphone Launch in India: जैसा की हम सब जानते हैं की मोटोरोला एक चाइना की सबसे बेहतरीन स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनियों में से एक है, मोटोरोला ने साल 2023 में आयोजित Lenovo Tech वर्ल्ड में अपना एक Bendy Smartphone पेश किया था, जो पूरी तरह से खुलने के बाद 6.9 इंच का FHD pOLED डिस्प्ले बन जाता है, इस Bendy Smartphone में MOTOAI भी दिया जायेगा, कमाल की बात यह है की Motorola का कहना है इस स्मार्टफ़ोन को आप अपने हाथ में घडी की तरह भी पहन सकते हो, आज हम इस Article में हम बात करने जा रहे हैं Motorola Bendy Smartphone के बारे में, और इसके अलावा इसकी क्या स्पेसिफिकेशन है, डिज़ाइन कैसा है और किस प्राइस में इसे लॉंच किया जाएगा.
Motorola Bendy Smartphone Battery Life
अभी फ़िलहाल कम्पनी ने अपने इस Bendy Smartphone की बैटरी के बारे में कोई जानकारी प्रदान नहीं की है, इस फ़ोन को पॉवर प्रदान करने के लिए कम्पनी को इसमें Flexible Battery का इस्तेमाल करना होगा जो की जाहीर सी बात थी, लेकिन इसमें अभी तक ऐसा कोई Flexible Battery नहीं लगाया गया है, Report के मुताबिक बताया जा रहा है की कम्पनी अपने इस Mobile को लेकर काफी सीरियस है, और जल्द ही अपने इस Bendy Smartphone की battery की जानकारी साझा करेगी.
Motorola Bendy Smartphone Display
Motorola के इस बेंडी स्मार्टफ़ोन में 6.9 इंच का बड़ा FHD प्लस pOLED डिस्प्ले दिया गया है, इसका डिस्प्ले कई सारे आकार लेने में सक्षम है, इसे Flat रख कर आप इसे नॉर्मल smartphone की इस्तेमाल कर पाओगे,तथा इसे बंद करके आप इसे कलाई घड़ी की तरह पहन पाओगे। कहा जा रहा है यह फ़ोन 120 Hrz के रिफ्रेश रेट और हाई ब्राइटनेस के साथ लॉंच होगा, कम्पनी ने अपने इस Bendy Smartphone Screen को एडापटिव डिस्प्ले का नाम दिया है।
Motorola Bendy Smartphone Launch Date in India
अगर हम बात Motorola Bendy Smartphone के Launch Date in India की करें तो, Motorola पिछले कुछ सालो से ऐसे Futuristic और अनोखे फोनों पर काम कर रहा है जो अपने आप ही अलग हो, आपको अधिक जानकारी के लिए के बता दें Motorola ने 2016 में भी ऐसा की मिलता-जुलता फ़ोन डिस्प्ले किया था, फ़िलहाल कम्पनी अपने इस Bendy Smartphone को ग्लोबल मार्केट में उतारने का दावा करती तो दिखाई दे रही है, लेकिन Motorola की तरफ से अभी तक कोई timeline नहीं बताई गयी है, इसी लिए यह भारत में कब लांच होगा यह कह पाना फ़िलहाल मुश्किल है।
200 My Life My Rules Bio for Instagram
Motorola Bendy Smartphone Features
Motorola के इस Bendy Smartphone में कई कमाल के फीचर्स दिए जायेंगे, कम्पनी के द्वारा बताया जा रहा है की यह स्मार्टफ़ोन AI फीचर्स से भरपूर होगा, जो की अब अक्सर सभी महंगे फ़ोनों में देखने को मिलता है, लेकिन इस Bendy Smartphone में कम्पनी द्वारा वह हर संभव फीचर दिया जायेगा, वैसे अभी भी मार्केट में कई सारे Fordable और फ्लिप फ़ोन उपलब्ध है, जिनकी कीमत लगभग 1 से 1.5 लाख तक है, वहीँ Motorola ने अभी तक इसके प्राइस को लेकर कोई Official announcement नहीं की, अंदाजा लगाया जा सकता है कंपनी इसकी कीमत को बाज़ार में पहले से मौजूद फोन से कम रखना चाहेगी, जिससे वह अपने कोम्पीटीटोर्स को कड़ी टक्कर दे सके।
तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल में Motorola Bendy Smartphone और स्पेसिफिकेशन की जानकारी आपसे साझा की है, यहाँ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताएं, और साथ ही यह भी बताएं की क्या आप इस स्मार्ट फोन को खरीदना चाहोगे?
यह भी पढ़ें: Realme 12+ 5G launch Date, Camera,Features and Specifications
[…] https://gyanras.info/motorola-bendy-smartphone-launch-in-india/ […]