100 घंटों से ज्यादा बैकअप के साथ लांच होगी OnePlus Watch 2

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Gyan Ras मैं दोस्तों अब भारत में OnePlus Watch 2 लॉन्च होने जा रही है जिसका हम सभी यूजर को बहुत दिन से इंतजार था। यह Smart Watch दे सकती है 100 घंटे का बैटरी बैकअप ।

OnePlus Watch 2
OnePlus Watch 2

OnePlus Watch 2 भारत आ रही है और कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि उसकी next generation की फ्लैगशिप स्मार्टवॉच 26 फरवरी को लॉन्च होगी। दोस्तो आइये अब हम इस स्मार्ट वॉच के फीचर्स ,और स्पेसिफिकेशंस, कीमत, और लॉन्चिंग डेट के बारे में बात करते हैं ।

ONEPLUS Watch Upcoming.

OnePlus भारत के नंबर one स्मार्टफोन ब्रांड्स में गिना जाता है। लेकिन इसके साथ ही कंपनी अपने users के लिए ऑडियो और स्मार्टवॉच ,स्मार्टफोन भी लाती रहती है। जिसकी Quality और डिज़ाइन और लुक काफी बेहतर होते हैं ।

  • One Plus Watch 2 भारत में 26 फरवरी को लॉन्च होगी।
  • कंपनी दावा कर रही है कि यूजर्स को 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।
  • OnePlus Watch 2 की भारत में Price 20,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।

OnePlus Watch 2 Features and Specifications

दोस्तों अगर हम इस स्मार्ट वॉच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें इसमें हमे बहुत सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस देखने को मिलेंगे ।
One Plus Watch 2 मैं हमे 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। और इसके प्रोसेसर की बात करें तो OnePlus Watch 2 मैं Qualcomm’s Snapdragon W5 Gen 1 chipset और 4GB स्टोरेज होने की उम्मीद है।

Fire-Boltt Phoenix Pro 1.39″ Bluetooth Calling Smartwatch

इसके अलावा यह डिवाइस OnePlus के Wear OS 3 or Wear OS 4 के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। OnePlus Watch 2 के डिजाइन की बात करें तो तो हमेशा से वनप्लस कंपनी अपने हर प्रोडक्ट को एक बेहतर लुक देती है इस बार भी ONE PLUS WATCH 2 का डिजाइन काफी बहतरीन है OnePlus Watch 2 में कंपनी ने स्टेनलैस स्टील का चेसिस दिया है और सैफायर क्रिस्टल ग्लास का इस्तेमाल किया है।

OnePlus Watch 2 की Colour Options की बात करे तो Colour Options में ब्लैक स्टील, और रेडिएंट स्टील होंगे। कंपनी ने कहा है कि स्मार्टवॉच 100 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकेगी ।

OnePlus Watch 2 Price in India

OnePlus Watch 2 की कीमत की बात करें तो अभी कंपनी की तरफ से इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है ।

लकिन अफवाहों और खबर के आधार पर यह अनुमान लगाया गया है कि यह स्मार्ट वॉच की कीमत लगभग ₹14,999 से स्टार्ट हो सकती है। लेकिन दोस्तों हमें उम्मीद है कि यह स्मार्ट वॉच बेहतर Features and Specifications के साथ लॉन्च होगी ।

ONEPLUS Watch 2 Launch Date in India

ONEPLUS Watch 2 on red box with black dial and black strip

दोस्तों हम इसे स्मार्ट वॉच की लॉन्चिंग डेट की बात करें तो यह Smart Watch को Launch करने के लिए 26 फरवरी का दिन तय किया गया है। दोस्तो जल्दी हमें यह स्मार्टवॉच भारत में देखने को मिलेगी ।
One Plus Watch 2 स्मार्टवॉच को कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) पहले ही मार्केट में उतारने जा रही है। One Plus Watch 2 काफी बेहतरीन और अब तक सबसे शानदार स्मार्ट वॉच होने वाली है वनप्लस वॉच 2 की लॉन्चिंग डेट कंफर्म हो गई है कंपनी ने कंफर्म किया है कि 26 फरवरी को रात 8:30 बजे लॉन्च की जाएगी ।
इस smart watch से संबंधित अगर कोई भी जानकारी निकल कर सामने आती है तो आप इस वेबसाइट के माध्यम से आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
दोस्तों आपको Gyan Ras से इस Smartwatch के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पेज को फॉलो जरूर करें ताकि आपको हर लेटेस्ट Update जानकारी यहां से मिलती रहे ।

Also Read: HONDA CBR500R बाइक मचाएगी तबाही सभी लड़के हो सकते हैं इस बाइक पर फिदा

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service
Choose Image
Optimized with PageSpeed Ninja