देश की सबसे बड़ी बर्गर चेन रेस्टोरेंट Mc Donald’s फेक चीज का इस्तेमाल कर रहा है, सस्ते वेजिटेबल्स और अनहाइजीनिक प्रक्रिया से यह फेक चीज बनाए जाते हैं अब महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन एफडीए ने बड़ा एक्शन लिया है.
Mc Donald’s फेक चीज का इस्तेमाल: महाराष्ट्र एफडीए की शूटिंग जारी
अगर आप भी Mc Donald’s का बर्गर खाते हैं या Mc Donald’s क्या प्रोडक्ट्स खाते हैं तो आपको बताते हैं कि किन-किन प्रोडक्ट्स में मिलावट हो रही थी और कैसे चीज के नाम पर ग्राहकों के साथ ठगी हो रही थी, तो महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित मैगडी के आउटलेट पर यह कार्रवाई की गई है, महाराष्ट्र की एफडीए के पास लगातार Mc Donald’s को लेकर कंप्लेंट्स आ रही थी FDI ने अपनी इन्वेस्टिगेशन में पाया कि जानी मानी फास्ट फूड जाइंट कंपनी चीज की जगह ग्राहकों को धोखे में रखकर चीज एनालॉग्स खिला रही थी.
यह चीज एनालॉग्स उनके बर्गर और नगेट्स में पाए गए हैं पहले तो यह जानते हैं कि ये चीज एनालॉग्स क्या होते हैं। तो चीज एनालॉग्स को हम चीज अल्टरनेटिव्स भी कहते हैं चीज एनालॉग्स डेरी यानी के दूध से बने ट्रेडिशनल डेरी चीज के टेस्ट का मिमिक करता है, जिसका मतलब यह हुआ कि एनालॉग सस्ते वेजिटेबल ऑयल से बनते हैं ये असली नहीं होते, इन चीज एनालॉग्स का टेक्सचर और टेस्ट ओरिजिनल चीज जैसे एकदम सेम होता है मोस्टली यह चीज एनालॉग्स डालडा से बने होते हैं जिसको लेकर FDI ने काफी बार वार्निंग भी जारी की है.
महाराष्ट्र एफडीए कमिश्नर ने बताया कि कस्टमर्स के कंप्लेंट रजिस्टर करने के बाद उन्होंने अपने इन्वेस्टिगेशन में मैगडी को सस्ती चीज का इस्तेमाल करते हुए पाया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आउटलेट में चीज के नाम पर कस्टमर्स के साथ ठगी की जा रही थी मैगडी को अपने बर्गर और नगेट्स में ये फेक चीज का इस्तेमाल करते हुए पाया गया और इन्वेस्टिगेशन में यह भी पाया गया कि मैगडी अपने आइटम्स की गलत लेबलिंग भी कर रहा था चीज नगेट्स, चीजी डीप, और चीजी बर्गर जैसे प्रोडक्ट्स को पनीर होने का संकेत दिए बिना इस तरह लेबल किया जा रहा था.
एफडीए ने सारी आइटम्स के लिस्ट को पब्लिक कर दिया है जिसमें चीज नगेट्स, मैग चीज बर्गर, कॉर्न एंड चीज बर्गर, etc. जैसे आइटम्स में फेक चीज का इस्तेमाल हो रहा है। एफडीए ने इस Mc Donald’s के आउटलेट का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है रिपोर्ट से पता चला है कि यह आउटलेट मुंबई अहमदनगर में है. यह घटना होने के बाद मैगडी ने अपने पहले वाले मेन्यू में बहुत बदलाव कर दिए और काफी आइटम्स के नाम को उन्होंने चेंज कर दिया जैसे कि चीजी नगेट्स का नाम उन्होंने बाद में बदलकर वेज नगेट्स कर दिया ताकि लोगों को इस चीज का भ्रम ना हो कि यह वही वाला चीज नगेट है जिसके बारे में बात की जा रही है.
वेस्ट लाइफ फूड वर्ल्ड जो साउथ और नॉर्दर्न इंडिया में Mc Donald’s फ्रेंचाइजी चलाती है उन्होंने एफडीए की रिपोर्ट पर प्रॉपर्ली रिस्पॉन्ड भी किया और कहा कि फेक चीज जैसे रिपोर्ट्स फेक हैं और हमारे प्रोडक्ट ओरिजिनल हैं। और कहा है कि वह सिर्फ ओरिजिनल आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं, वह प्रशासन के वह साथ हैं और वह आखिरी फैसले तक का इंतजार करेंगे Well अगर आप भी इस तरीके के फास्ट फूड्स खाते हैं या Mc Donald’s में जाते हैं या फिर किसी दूसरे आउटलेट से खाते हैं तो आपको एक बार यह जरूर देख लेना चाहिए कि जो आप खा रहे हैं क्या वह सही है? वैसे आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके हमे जरूर बताएं.
यह भी पढ़ें : Byjus Crises बढ़ेगा और विवाद! EGM में Byju Raveendran को हटाने का लिया फैसला