इस होली बनाए बाजार जैसे हर्बल रंग को वो भी घर में आसान तरीकों के साथ

इस होली बनाए बाजार जैसे हर्बल रंग को वो भी घर में आसान तरीकों के साथ होली तो वैसे सभी को बहुत पसंद होता है सभी इसे बहुत ही धूमधाम बनाते हैं और अपने सारे गीले सिकवे मिटा कर एक दूसरे को रंग लगाते हैं लेकिन केमिकल से बने रंग हमारे चेहरे को कई बार बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंचा देते हैं इसलिए आज हम जानेंगे कि घर में कैसे हर्बल रंग बनाए जाते हैं और वह भी आसान तरीके से जिससे आपके चेहरे को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।

किन-किन चीजों से हर्बल रंग बनाए जा सकते हैं

अगर आप घर में ही हर्बल कलर्स बनाना चाहते हैं तो रंग बहुत चीजों से मनाए जा सकते है जैसे की फूलो से रंग बना सकते है फल से बना रंग सकते हैं यह तक की सब्जी और हल्दी से भी आप रंग बना सकते है इन सभी चीजों से एक बहुत अच्छे नेचुरल कलर बना सकते है जिससे आपको कोई प्रोब्लम भी नही होगी क्योंकि बाजार में मिलने वाले कलरों में बहुत से केमिकल का उसे होता है जिसकी वजह से चेहरा खराब भी हो सकता है इसलिए सबसे अच्छा तरीका यही है अपने हाथों से हर्बल कलर्स बनाएं।

फूलो से हर्बल रंग कैसे बनाए

फूलो से कलर बनाने के लिए आप को सबसे पहले फूल को अच्छे से धो धोना होगा उसके बाद उन्हें अच्छे से तोड़कर गर्म पानी में उबालना है रंग को गाढ़ा करने के लिए फूलों के पंखुड़ियां को अच्छे से निचोड़िए जिससे कि पानी का रंग और भी गधा हो जाए इसके बाद आपको सुंदर और अच्छा सा रंग मिलेगा इसके बाद आपको मकई के आटे को उसे कलर में मिलना है और अच्छे से मिलने के बाद उसे धूप में अच्छे समय तक सुखना है सूखने के बाद आप उन्हें तो डी कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

फलों से हर्बल रंग कैसे बनाए

फलों से रंग बनाने के लिए पहले उन्हें अच्छे से धो ले उसके बाद उनके छोटे-छोटे टुकड़े करके मिक्सर में ग्राइंड कर ले इसके बाद उन्हें गर्म पानी में डालकर अच्छे से उबाल ले जिससे उसका रंग और निखार के आए फिर उन्हें एक बड़े बर्तन में डाले और फिर बाद उसमें उसमें मक्के का आटा डालकर अच्छे से मिला ले उसके बाद उसे धूप में अच्छे से सुख ले फिर उसे अच्छे से मिलकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

कच्ची हल्दी से हर्बल रंग कैसे बनाएं

होली के रंग को बनाने का सबसे आसान तरीका यह है की कच्ची हल्दी को अच्छे से कुटकर मक्के के आटे में मिलाकर फिर उसको धूप में अच्छे से सुखाकर उसे इस्तेमाल कर सकते हैं इस तरीके से आपके घर में ही हर्बल कलर बन जाएंगे जो आपके चेहरे पर कोई भी नुकसान नहीं करेंगे क्योंकि हल्दी वैसे ही चेहरे के लिए अच्छी मानी जाती है।

वैसे तो आप होली के कलर्स बाजार से भी खरीद सकते हैं लेकिन वह महंगे और उनका कोई यकीन भी नहीं है कि वह सही में हर बार कलर्स है कि नहीं सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप अपने घर पर ही होली के कलर्स बनाकर उनसे होली खेली जिससे आपके चेहरे को भी किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं होगी आपकी स्किन पर कोई राशि नहीं होंगे और भी किसी तरीके की कोई भी तकलीफ आपको नहीं होगी।

    • 3 months ago

    […] […]

    • 3 months ago

    […] कच्ची हल्दी से हर्बल रंग कैसे बनाएं […]

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service
Choose Image
Optimized with PageSpeed Ninja